Home न्यूज रामगढ़वाः शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

रामगढ़वाः शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

रामगढ़वा। प्रत्यूष कुमार सिंह
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौना मदन के प्रांगण में सोमवार को मध्य विद्यालय डुमरी के प्रधानाध्यापक केन कुमार ठाकुर के सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर सिंह उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक रामचरित्र सिंह के द्वारा की गई तो संचालन कमलेश कुमार ने किया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद ने कहा कि सरकारी सेवा में आने के बाद सेवानिवृत्त होना एक परंपरा है, परंतु कुछ लोग अपने सेवाकाल में बेहतर कर जाते हैं जो सदियों तक याद रहते हैं। वहीं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमृतेश कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं, जो हमेशा समाज को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं। समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण साहू, स्वागत कर्ता पूर्व बीआरपी मुकेश कुमार सिंह एवं कुमारी ममता द्वारा की गई। समारोह में मौजूद सभी संकुल के प्रधान शिक्षकों द्वारा सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक श्वेता कुमारी, प्रधानाध्यापक उमेश नारायण सिंह, अजीत सिंह, तारकेश्वर, सुधीर कुमार सिंह, संजय कुमार, गणमान्य लोगों में मनोज सिंह, स्कूल के अध्यक्ष लाल साहब, लोहा सिंह, मिकू कुमार इत्यादि उपस्थित थे!

Previous articleब्रेकिंगः हरसिद्धि में चार बाइक के साथ दो धराये, पुलिस कर रही सत्यापन
Next articleसीएम की समाधान यात्रा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी रहें अलर्ट, जिलाधिकारी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा