मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्र के निर्देश पर शराब के विरुद्भ जीरो टालरेंस नीति के तहत मोतिहारी पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से अवैध शराब के विरुद्ध की गयी छापेमारी के दौरान 28 शराब तस्करो तथा शराब कांड के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही बड़ी संख्या में निम्नाकित शराब और सामान की भी बरामदगी की गयी। इनमें देसी शराब 499.2 लीटर,विदेशी शराब 14.745 लीटर,मोटरसाइकिल 9, कार 1 तथा तसली 2 बरामद की गयी।
उक्त समस्त की बरामदगी और गिरफ्तारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई इनमे महुअवा थाना द्वारा छापेमारी करते हुए 45 लीटर नेपाली देसी शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया, तो वहीँ भोपतपुर ओ.पी. द्वारा छापेमारी के क्रम में 6.66 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी, साथ ही कोटवा थाना क्षेत्र से 31 लीटर देशी शराब की बरामदगी हुई, डूमरियाघट थाना द्वारा छापेमारी के दौरान 60 लीटर देशी चुलाई शराब की बरामदगी की गयी, पिपरा थाना द्वारा 4 शराब तस्करों को 110 लीटर देशी चुलाई शराब तथा 2 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा वहीँ बंजरिया थाना द्वारा छापेमारी करते हुए एक शराब तस्कर को 120 लीटर देसी चुलाई शराब तथा एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।