Home न्यूज खाटू श्याम मंदिर निर्माण के लिए चकिया शहर में निकाली गई भव्य...

खाटू श्याम मंदिर निर्माण के लिए चकिया शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

चकिया। लालबाबू
शहर में खाटू श्याम बाबा के मंदिर निर्माण के उद्देश्य से राजस्थान के खाटू श्याम शहर स्थित खाटू श्याम बाबा मंदिर से दो पवित्र ईंट लाई गई ।रविवार को मारवाड़ी धर्मशाला से भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर खासकर मारवाड़ी समाज के महिला पुरूष श्रद्वालुओं ने खाटू श्याम बाबा के निशान के अलावा झंडा बैनर आदि के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा यात्रा शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से गुजरा। ईस दौरान “ हारे का सहारा बाबा श्याम खाटू हमारा “ आदि का गगनभेदी नारा भी लगाया गया। परिभ्रमण के बाद पवित्र ईंट को रानी गंज मुहल्ला स्थित स्व केदार अग्रवाल द्वारा निर्मित मंदिर में रखा गया जहां पर पवित्र ईंट का मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना की गई।

बताया गया कि बाबा श्याम खाटू का यहां भव्य मंदिर निर्माण किया जायेगा लाए गये उक्त दोनों ईंट को को मंदिर के आधारशिला में रखी जायेगी। शोभायात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप सुल्तानिया, दीपक शर्मा , राहुल सेकसरिया ,अभिनव सेकसरिया, दीपक अग्रवाल, गोलू,मोनू सहित अन्य की अहम भूमिका थी।

Previous articleसीएम की समाधान यात्रा के दौरान सुरक्षा व ट्रैफिक के हांंगे पुख्ता इंतजाम, डीएम-एसपी ने लिया जायजा
Next articleमहात्मा गांधी केविवि की भूमि अधिग्रहण की समस्याओं को ले सीएम से मिलेगा त्वरित समाधान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल