चकिया। लालबाबू
वाहन की ठोकर से युवक की हुई मौत से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने शहर स्थित एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मुख्य प्रवेश द्वार पर शव को रखकर जमकर हंगामा किया। वही एजेंसी के सामने ही चकिया केसरिया पथ पर टायर आदि जलाकर आक्रोश प्रकट किया। जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित किया । एसआई संदीप कुमार दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया तो जाम समाप्त हुआ तथा ग्रामीण शव लेकर वापस गांव चले गए। घटना को लेकर बताया गया है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नरदरवा निवासी मृतक पपिलेश्वर सिंह वाहन चालक का कार्य करते थे । बीती रात्रि में पानापुर थाना अंतर्गत एनएच 28 पर किसी कारण वश अपनी वाहन रोक खड़े थे उसी दौरान ट्रांसपोर्ट एजेंसी के वाहन चालक ने युवक को ठोकर मार दिया गया।
जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पानापुर ओपी पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर भेज दिया तथा दोनों वाहन को भी जब्त कर लिया ।इस बाबत मृतक के परिजन ने बताया कि उक्त ट्रांसपोर्ट के मालिक द्वारा पूर्व में मृतक पर ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था परंतु वह इनकार करता था इसलिए उसके निशाने पर था तथा एक सोची-समझी प्लान के तहत उसको मरवाया गया है।साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक परिवार का अकेला कमाउ सदस्य था जिसके बदौलत परिवार की नैया चल रही थी। अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है। वह अपने पीछे विधवा पत्नी तथा दो अबोध बच्चा छोड़ गया है।
मौत की खबर से परिजन सहित गांव में मातम पसर गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।