बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राजधानी पटना में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच अंधाधुध फायरिंग हुई। दिन-दहाड़े कानून को ठेंगा दिखाते हुए उपद्रवियों ने करीब 25 राउंड बंदूक से फायरिंग व पथराव की। इससे गांव में सन्नाटा पसर गया। घटना शाहपुर थाने के हथियाकांड सराय गांव की है।
हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के मौत की खबर नहीं है, लेकिन मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गए गांव के तीन लोग जख्मी हो गये। तीनों घायलों को इलाज के लिए सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी लोगों में नवीन, साधु और दिनेश शामिल है।
बताया जाता है कि विक्कू और संजय के बीच कई सालों से जमीन का विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर रविवार को दोनों गुटों में कहासुनी हो गयी और मारपीट के बाद अंधाधुंध फायरिंग हुई। जिसमें मारपीट के दौरान गांव के तीन लोग जख्मी हो गए। वही, शाहपुर थानेदार सम्राट दीपक ने कहा कि पुलिस गांव में कैंप कर रही है। मामला जमीनी विवाद का है।