Home न्यूज मोतिहारी में पुल की रेलिंग तोड़ घर पर गिरा ईंट लदा ओवरलोडेड...

मोतिहारी में पुल की रेलिंग तोड़ घर पर गिरा ईंट लदा ओवरलोडेड ट्रक, चालक-उपचालक ने ऐसे बचाई जान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में ओवरलोड अनियन्त्रित ट्रक पुल पर चढ़ने के दौरान पलट गया ।ट्रक पलटते ही आसपास लोगो मे हड़कंप मच गया।आसपास के घरों से महिला बच्चा चिलाते घर छोड़ भागने लगे ।ट्रक पुल का रेलिंग तोड़ते हुए तेज आवाज के साथ एक घर पर गिर गया।जिससे घर ध्वस्त हो गया ट्रक पर ईख लोड था।

बताया जा रहा है कि मझौलिया सुगर मिल में गुजरौलिया सेंटर से ईख लोड कर जा रहा था । तभी मलाही थाना क्षेत्र के दरगाह टोला पुल के पास ओवर लोड के कारण अनियन्त्रित हो पलट गया ।ट्रक पलटने की आभास होते ही चालक व उपचालक ट्रक से कूदकर अपनी जान बचायी। घटना का वीडियो बनाकर कोई सोशल मीडिया पर डाल दिया है ।

वीडियो में ट्रक पलटने की घटना स्पष्ट देखा जा सकता है। वही, ट्रक पलटते देख घर छोड़ चीखते चिलाते लोग घर छोड़ भागते नजर आ रहे है।हलाकि घटना में कोई हताहत नही हुआ है। सूचना पर मलाही पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर करवाई में जुटी है।

सूचना मिलते ही मलाही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर करवाई में जुटी है। लोगों का कहना है कि जिला परिवहन विभाग के मिलीभगत से सड़क पर अरेराज -मोतिहारी-बेतिया सड़क पर धड़ल्ले से ओवर लोड ईख,बालू,ईट सहित समान लड़े ट्रक ट्रेक्टर का परिचालन हो रहा है ।जिससे एक तरफ सरकारी राजस्व का हानि हो रहा है ।वही लगातार बड़ी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है।

 

Previous articleकल्याणुपर में डकैती मामले में फरार चल रहे दो सगे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleभारतीय महावाणिज्य दूतावास परिसर रक्सौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन