Home न्यूज ब्रेकिंगः पकड़ीदयाल व संग्रामपुर में अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक,...

ब्रेकिंगः पकड़ीदयाल व संग्रामपुर में अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक, इन कारणों से लगी आग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में अलग-अलग कारणों से घर में लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। पहली घटना संग्रामपुर की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थाना के भूषहां गांव में खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई। अगलगी में बेटी की शादी के लिए उठाए समूह का पैसा जल कर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

 

घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भूषहा गांव की बताई जाती है। वहीं दूसरी घटना में शॉट सर्किट से घर में आग लग गई। घटना में घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के थड़बिटीया गांव की बताई जाती है।

 

Previous articleपूरी व्यवस्था में घुन लग चुका है, ऊपर से लेकर नीचे तक सब चोर हो गए हैं, इस व्यवस्था को बदलना हैः प्रशांत किशोर’
Next articleबंजरिया में हत्या के महज 12 घंटे में पुलिस ने किया कांड का खुलासा, इस कारण कर दी गई थी ऑटो चालक शत्रुघ्न की हत्या