गोपालगंज(बिहार)। अशोक वर्मा
जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने गोपालगंज जिले के भोरे में एक आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति तब सुधरेगी जब हज़ारों अच्छे लोग वार्ड सदस्य, 5-6 हजार अच्छे मुखिया सरपंच बने, जब सैकड़ों अच्छे लोग ज़िला प्रमुख,विधायक जीतकर आयेंगे। खाली मुख्यमंत्री बदलने से बिहार नहीं सुधार सकता है। प्रशांत किशोर ने कहा बिहार की व्यवस्था में ऊपर से लेकर नीचे तक घुन लग चुका है, सब चोर हो गए हैं। गरीब के नाम पर केवल लूट मची हुई है, इसलिए जन सुराज पदयात्रा के माध्यम इस व्यवस्था के बदलने आए हैं। ’प्रशांत किशोर का बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला’
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में वैशाली जिले के राघोपुर के लोग सड़क की मांग करते हुए तेजस्वी यादव के काफिले के सामने लेट कर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। राघोपुर से विधायक और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव से सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रशांत किशोर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है –
’“बिहार के सीएम के बाद अब उनके डिप्टी की बारी।’
’महोदय के अपने क्षेत्र राघोपुर में पिछले 34 वर्षों से सड़क नहीं बनने से नाराज़ लोग उनके क़ाफ़िले के सामने सड़कों पर लेट गए!’काम की बात तो छोड़ दीजिए, भाई साहेब ने गाड़ी से उतर कर लोगों से मिलना तक ज़रूरी नहीं समझा।