Home न्यूज एमएलसी महेश्वर सिंह ने किया चांदमारी में चंपारण क्लासेज का शुभारंभ, कही...

एमएलसी महेश्वर सिंह ने किया चांदमारी में चंपारण क्लासेज का शुभारंभ, कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के चांदमारी में अब कोचिंग क्लास की परिकल्पना मूर्त रूप लेने लगी है। इस कड़ी में स्थानीय दुर्गामंदिर में चंपारण क्लासेज का शुभारंभ एमएलसी महेश्वर सिंह ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोतिहारी में इस तरह का प्रयोग एक नई शिक्षा क्रांति का सूत्रपात करेगा। वे चाहते हैं कि मोतिहारी में भी कोटा जैसी शिक्षा मिले और इंजीनियर-डॉक्टर बनने की चाह में लोग कोटा न जाय। उन्हांने संस्था के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपको जबभी उनकी सलाह या मदद की जरूरत हो, वे निसंकोच उनसे संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि इस संस्था का शुभारंभ वसंत पंचमी के दिन हुआ।

इस अवसर पर मां शारदे की पूजा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां शारदे की आराधना की गई, इसके बाद विधिवत रूप से संस्थान का शुभारंभ हुआ। समारोह को शिवनाथ बाबू, कमलेश कुमार सिंह, डा.शमीमुल हक, सुनील सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन वीके ओझा सर ने किया। इस अवसर पर संस्था की 15 सदस्यीय टीम के डा.एम ठाकुर, वीके ओझा, आरएल सिंह, वीके दुबे, पी.रंजन, ई.एसके मिश्रा, आरके सिंह, आरपी सिंह, मुकेश सर, एमजेड सर, पी.झा, ध्रुव देव, जय सर, डा.प्रशांत कात्यायन, डा.गोपाल कुमार सिंह, अरूण सर, जितेन्द्र सर आदि मौजूद थे।

Previous articleमोतिहारी में गणतंत्र दिवस की धूम, सनराइज हॉस्पिटल में डायरेक्टर डा.राजू कुमार ने फहराया तिरंगा
Next articleमोतिहारी में श्रद्धा व भक्ति के साथ की जा रही मां शारदे की वंदना, अमर छतौनी में मां की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र