मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर के पास पोखर किनारे फेक दिया, घटना की जानकारी मृतक के बेटे ने घर में आ कर अन्य लोगो को दी। जिसके बाद सभी उसके शव की तलाशी शुरू की, तब जा कर रविवार की सुबह शव पोखर के किनारे से बरामद हुआ। घटना ढ़ाका थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव की हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ढाका थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी दीपक पासवान नशा का आदि था, इसको लेकर पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था, इसी बीच कल रात भी दोनों के बीच विवाद हो गया, इससे नाराज होकर दीपक ने अपनी पत्नी 30 वर्ष रंभा देवी का गला दबा कर हत्या कर दिया। उसके शव को घर के पास खेत में बने छोटे तालाब के किनारे फेंक दिया, इस पूरी घटना को उसके पुत्र ने देख लिया। इसकी जानकारी उसने घरवालों को दी, जिसके बाद मृतका के ससुर ने अपने हत्यारे बेटे को पकड़ कर ढ़ाका पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी जैसे ही मृतका के मायके वालों को लगी, सभी चैनपुर पहुंच गए, रविवार को सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगो को समझा कर मामले को शांत कराया, वही उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ढ़ाका प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज राम ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेना चाहा लेकिन उनके परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों को समझा कर जाम खत्म कराया। और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्यवाई की जा रही हैं।