Home न्यूज शिक्षामंत्री के रामचरितमानस वाले बयान पर मोतिहारी भाजपा महिला मोर्चा में आक्रोश,...

शिक्षामंत्री के रामचरितमानस वाले बयान पर मोतिहारी भाजपा महिला मोर्चा में आक्रोश, नरसिंह बाबा मंदिर में सामूहिक रामायण पाठ

मोतिहारी। अशोक वर्मा
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा सनातन धर्मावलंबियों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने संबंधित पिछले दिनों दिये गये बयान पर मोतिहारी भाजपा जिला महिला मोर्चा ने मंगलवार को रामचरितमानस का पाठ नरसिंह बाबा के हनुमान मंदिर में करके अपना विरोध जताया है।

 

महिला मोर्चा की अध्यक्षा मीना मिश्रा ने कहा है कि राम और रामचरितमानस देश का आस्था और विश्वास है, जिसका पालन सभी सनातन धर्मावलंबी करते हैं। शिक्षा मंत्री अगर सनातन धर्मावलंबी हैं तो उनको राम और रामचरित मानस का आदर करना चाहिए, नहीं कि इस तरह का बयान देना चाहिए, उनका बयान निंदनीय है।

 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष मीना मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया जिसमें महामंत्री उषा गुप्ता, दक्षिण मंडल अध्यक्ष पुतुल, प्रिया, अंजू कुमारी महामंत्री, पूतुल रानी, कांति जी, विमला मिश्रा, प्रमिला, चंदा जी, राजकुमारी, पूजा,रंभा , रीमा , सीमा , सुशीला , शाशीबाला , रेनू , कांति ,सिंधु ,प्रिया , गीता ज,माधुरी वर्मा, सविता ,आरती,नीता,पानमती,मीरा आदि शामिल थे।

Previous articleमोतिहारी नगर निगम की प्रथम मेयर के रूप में प्रीति कुमारी ने संभाला कार्यभार, कही यह बात
Next articleप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक पिताश्री ब्रह्माबाबा की 54 वें अव्यक्त दिवस 18 जनवरी पर विशेष