मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
पहाड़पुर में गर्भवती महिला को ससुराल वालों ने पीट पीट कर मार डाला। आरोप है कि दहेज में चार लाख रूपया नहीं देने के लिए पीट-पीटकर मार डाला गया। वहीं साक्ष्य छुपाने के लिए ससुराल वालो ने शव को जला दिया है। इस मामले में मृतक महिला की मां ने थाना में आवेदन दिया है।
इस मामले में तुरकौलिया के जयसिंहपुर के हीरालाल साह की पत्नी ने आवेदन दिया है। आवेदन में दुधियावा कलवारी टोला के राजेंद्र साह, संदीप साह सहित अन्य को आरोपित किया गया है। घटना पहाड़पुर के दुधियावा कलवारी टोला की बताई जाती है। पहाड़पुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।