Home न्यूज बंजरिया पुलिस ने आधा दर्जन गांवो में की छापेमारी, भारी मात्रा में...

बंजरिया पुलिस ने आधा दर्जन गांवो में की छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बंजरिया पुलिस ने शराब के खिलाफ जारी अभियान को तेज करते हुए शनिवार को झखिया सहित करीब आधा दर्जनो गांवो में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब को विनष्ट किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि झखिया छठ घाट में की गई छापेमारी में ढाई सौ लीटर देसी शराब बरामद की गई। इस दौरान देसी शराब निर्माण में प्रयुक्त चार सिलिंडर एवं भट्ठी बरामद की गईा। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लगभग आठ हजार लीटर पॉश को विनष्ट कर दिया।

उन्होने बताया कि थाना क्षेत्र के चिचोरहिया, रोहिनिया एवं अजगरवा सहित कई गांवो में पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है। फिलहाल सभी जगहो से कमोवेश देसी शराब की बरामदगी की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि डिटेल्स मिलते ही जानकारी दी जायेगी। जाहिर है कि पुलिस इस मामले में अगले दिन पूरा विवरण प्रस्तुत करेगी।

 

इधर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बंजरिया थाने का औचक निरीक्षण करते हुए शराब के साथ अपराध व सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियो को कई आवश्यक निर्देश दिया है।

Previous articleतुरकौलिया में डायन बता विधवा महिला के साथ की मारपीट, मैला पिलाने का आरोप
Next articleतुरकौलिया में अचानक लगी आग में दो घर जलकर खाक, डेढ़ लाख की संपत्ति खाक