Home न्यूज सुगौली स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर से लक्ष्मण व माता सीता की मूर्तियां...

सुगौली स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर से लक्ष्मण व माता सीता की मूर्तियां चोरी, जमा हुई भारी भीड़

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली थाना क्षेत्र की उत्तरी मानसिंघा पंचायत स्थित खोड़ा गांव के मंदिर से चोरों ने लक्ष्मण और माता सीता की कीमती धातुओं से बनी मूर्तियों की चोरी कर ली। सुबह में जब ग्रामीणों को मूर्त्ति चोरी की जानकारी मिली तो मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पंचायत के मुखिया और सरपंच भी वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार खोड़ा गांव में वर्ष 1958 में मंदिर का निर्माण हुआ था. जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की कीमती काला पत्थर से निर्मित मूर्तियां स्थापित की गई थी. मंदिर का ढांचा जर्जर हो जाने के कारण उसका पुर्ननिर्माण किया जा रहा है. मंदिर का गर्भगृह तैयार हो गया है, जिसमें मूर्तियां स्थापित थी. वहीं मंदिर के बरामदा समेत अन्य बाहरी संरचना का निर्माण अभी हो रहा है.

बीते शाम संध्या आरती के बाद पुजारी ने मंदिर का पट बंद कर दिया. सुबह में जब पुजारी उठे, तो मंदिर से मूर्ति चोरी होने का पता चला. मंदिर के गर्भ गृह से माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां गयाब थी. पुजारी ने ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी. मुखिया को सूचना देकर ग्रामीणों ने बुलाया. मंदिर के दरवाजा को केवल कुंडी से बंद रखा जाता है. उसमें ताला नहीं लगाया जाता है, चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया है.
मुखिया नईम खान ने बताया कि यह पुराना मंदिर है और इसमें स्थापित मूर्तियां कीमती धातुओं से बनी है. मंदिर से चोरों ने दो मूर्तियों को चुरा लिया है. चोरों के निशान भी मिले हैं. साइकिल के चक्का का निशान हैं. आशंका है चोर साइकिल से आए थे और मूर्ति चोरी के बाद चोरों ने खेत में माला फेंका है, जो मिला है. पुलिस आई थी और जांच की है.

थानाध्यक्ष अखिलेश्वर मिश्रा ने बताया कि जहां से मूर्तियां चोरी हुई है, कुछ इनपुट मिला है. जांच की जा रही है. जल्द हीं चोरों को गिरफ्तार कर मूर्तियां बरामद कर ली जाएगी.

Previous articleमोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्कार्पियो से ड्रग की बड़ी खेप समेत तीन दबोचे गये
Next articleबगहा में तेज रफ्तार का कहर, रात्रि गश्ती कर रही महिला पुलिसकर्मी को बाइक सवार ने मार दी ठोकर