Home न्यूज पूर्वी चंपारण जिले की 396 पंचायतों में लगेगी 58 हजार 640 सोलर...

पूर्वी चंपारण जिले की 396 पंचायतों में लगेगी 58 हजार 640 सोलर स्ट्रीट लाइट

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

पूर्वी चंपारण जिले में मुख्यमंत्री निश्चय पार्ट टू के तहत पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू है। जिले की 396 पंचायतों के 5468 वार्ड में कुल 58 हजार 640 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला पंचायत राज विभाग ने इस योजना को लेकर निर्देश जारी किया है।

प्रत्येक वार्ड में दस दस सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा प्रति पंचायत स्थानीय मुखिया के द्वारा 10 -10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य है।

बंजरिया ब्लॉक में कार्यरत है सोलर स्ट्रीट लाइट

जिले में पहला सोलर स्ट्रीट लाइट बंजरिया ब्लॉक के पूर्वी सिसवा पंचायत में कार्यरत है। इसे ट्रायल के रूप में लगाया गया है। इसी तर्ज पर सभी वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य होना है।

चकिया व बंजरिया ब्लॉक में भेजी गई सामग्री

सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए चकिया ब्लॉक की महुआवा पंचायत में 40 पीस सामग्री भेजी गई है। महुआवा पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा बंजरिया ब्लॉक की सिसवा पूर्वी पंचायत में 170 पीस सामग्री भेजी गई है।

 

Previous articleअगले साल 1 जनवरी तक अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा भगवान राम का भव्य मंदिर, गृहमंत्री अमित शाह ने किया यह एलान
Next articleचिरैया में चोरी की बाइक व चुलाई शराब संग दो धंधेबाज धराये, इतनी लीटर शराब की गई नष्ट