मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर प्रीति कुमारी ने अन्य वार्ड पार्षदों संग मिलकर मोतिहारी शहर के चौमुखी विकास का संकल्प लिया। अवसर था उनके छतौनी स्थित आवास पर आयोजित नगर पार्षद सम्मान सभा का। इस अवसर पर बारी-बारी से मेयर पति देवा गुप्ता की तरफ से गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी पार्षदों ने अपने मेयर संग उचित समन्वय बैठा कर मोतिहारी के विकास का संकल्प लिया। मेयर प्रीति कुमारी ने सभी शहर वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर के नाले की साफ-सफाई के साथ-साथ टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत है।
कहा कि शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम है, जिससे हर नागरिक जूझ रहा है, इसके निराकरण को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि आप 9708800007 पर जब चाहे संपर्क कर अपनी समस्याएं रख सकते हैं। प्रीति कुमारी ने कहा कि चुनाव जीतने से पहले उनके संकल्प में मोतीझील का संुदरीकरण भी शामिल था। इस दिशा में भी शीघ्र पहल की जाएगी। कहा कि शहर के तमाम वोटरों ने जिस तरह जाति, धर्म व पार्टी से उपर उठकर उन्हें वोट किया है, इसके लिए वे सदैव ऋणी रहेंगी।
कहा कि वे नए साल में नए संकल्प के साथ शहर का चौतरफा विकास करेगी, इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। सभा की अध्यक्षता राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा प्रसाद यादव व संचालन प्रवक्ता रिपुसूदन तिवारी ने किया। मौके पर युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष हमीद राजा, राजू खान, मुन्नी लाल यादव, मुखिया राहुल सिंह, राजू बैठा, वार्ड पार्षद संतोष कुमार समेत अन्य नवनिर्वाचित पार्षद मौजूद थे।