Home न्यूज पूर्वी चंपारण के इन प्रखंडों में बनेंगे 94 नये पंचायत सरकार भवन,...

पूर्वी चंपारण के इन प्रखंडों में बनेंगे 94 नये पंचायत सरकार भवन, डीएम ने दी स्वीकृति

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में 94 नये पंचायत सरकार भवन बनेंगे। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर पंचायत राज विभाग पटना के प्रधान सचिव को भेजा गया है। नए पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए संबंधित पंचायत से गांव स्थित भूमि चयनित किया गया है। इसमें थाना नंबर, भूमि का रकबा, भूमि का प्रकार आदि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है।जिसकी स्वीकृति डीएम के द्वारा दी गई है।

सर्वाधिक कल्याणपुर ब्लॉक से दस पंचायत सरकार भवन का प्रस्ताव
नए पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भेजे गए प्रस्ताव में सर्वाधिक कल्याणपुर ब्लॉक से दस ग्राम में भूमि चयनित की गई है। इसमें मननपुर, उत्तरी गवंदरा, मनी छपरा, शीतलपुर, दरमाहा,राजपुर,पटना, पकड़ी दीक्षित, बड़ हरवा महानंद व मठ जगदीश शामिल है।

अन्य ब्लॉक से चयनित ग्राम की भेजी गई है सूची
तेतरिया ब्लॉक से कोठिया व तेतरिया, घोड़ासहन से घुघुआ, घोड़ासहन उर्फ कोटवा, झरौखर , बिशिनपुर वो आमवा, कवैया,गुरमिया व लौखान, पहाड़पुर से सरेया, उत्तरी नोनेया,पश्चिमी सिसवा, पूर्वी सिसवा व इनरवा भार, बंजरिया से सिसवा 2, फुलवार, अजगरी, पचरुखा व रोहिनिया, रामगढ़वा से चंपापुर, मुरला व धनहर दिहुली, कोटवा से जसौली, गोपी छपरा, सरेया, भोपतपुर, महारानी भोपत व मच्छरगंवा, सुगौली से सुगांव, श्रीपुर,माली,मानसिंघा व लेदिहार शामिल है।

इन ब्लॉक से भेजी गई सूची

फेनहरा से राजपुर कौल वृता, मधुबनी व कुम्हरार, तुरकौलिया से तुरकौलिया व शंकर सरैया, चिरैया से खोड़ा, खड़ तरी, बारा जयराम, महुआवा, राघोपुर ,कपूर पकड़ी व हराज नुरुल्लाह, बनकटवा से बिजबनी, निमोइया व कुदरकट , चकिया से मधुरापुर, महुआवा ,बारा गोविंद, भेरखिया, मधुबन से कृष्णा नगर, रुपनी, मधुबन, वजीतपुर व देलहो शामिल है।

Previous articleअन्य राज्यों की भांति प्रतिमाह मानदेय देने संबंधी अन्य मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने रक्सौल में किया प्रदर्शन
Next articleमोतिहारी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक संचालित हो रही टीडीसी पार्ट-3 की परीक्षा