चकिया। लालबाबू
बदमाशों ने बैंक से राशि निकासी कर घर लौट रहे एक व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया । बदमाश 58 हजार रुपया छीन कर फरार होने में सफल रहे। घटना बुधवार को दोपहर के बाद की घटित हुई। पीड़ित व्यक्ति कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कैथवलिया निवासी राजनारायण सिंह ने बताया कि शहर स्थित सीबीआई के शाखा से 58 हजार रुपया निकासी कर थैला में रख कर अपनी साईकिल पर सवार होकर घर लौटने के क्रम में चकिया-केसरिया पथ पर डीपीटीएस इंटर कॉलेज के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चबा रहे गुटखे का पीक फेंका पीक पेंट पर लगा इस पर अपनी साइकिल खड़ी कर कपड़े पर लगे पीक की साफ सफाई करने लगा, इसी दौरान बाइक पर सवार एक बदमाश ने साइकिल में लटके रुपया भरे थैला को निकाल लिया एवं तेजी से पश्चिम दिशा की ओर भाग खड़े हुए।
इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, छानबीन की जा रही है।