Home न्यूज पूर्वी चंपारण में विद्युत उपभोक्ताओं को बिल में राहत पहुंचाने के लिए...

पूर्वी चंपारण में विद्युत उपभोक्ताओं को बिल में राहत पहुंचाने के लिए 514 टीमें तैनात, इस योजना की भी दी जा रही जानकारी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के अंतर्गत कुल 7,65,448 विद्युत उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत 125 यूनिट की विद्युत बिल राहत राशि का लाभ प्रदान किया जाना है। इस कार्य के लिए कुल 514 टीमों को विद्युत बिल वितरण / स्पॉट बिलिंग के लिए तैनात किया गया है।
यह अनुदान 1 अगस्त 2025 से प्रभावी हो चुका है। जैसे-जैसे बिजली बिल (बिप्रा) जनरेट होते जाएंगे, उपभोक्ताओं को इसका लाभ प्राप्त होता जाएगा। चूंकि अगस्त माह में जुलाई माह की विद्युत खपत के आधार पर बिल तैयार होता है, इसलिए यह लाभ जुलाई माह से प्रभावी माना जा रहा है।
इसी प्रकार, विद्युत आपूर्ति सर्किल के अंतर्गत पश्चिमी चंपारण जिले के कुल 6,38,900 उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने हेतु 391 टीमें कार्यरत हैं।
साथ ही, विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार के फोन कॉल, मैसेज, लिंक, आदि के माध्यम से यदि किसी अनाधिकृत लाभ के नाम पर ठगने का प्रयास किया जाए, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी साइबर थाना को दें। विभाग इस प्रकार की कोई भी गतिविधि नहीं करता है।
मुख्यमंत्री की इस योजना का लाभ हर उपभोक्ता तक पहुंचाने हेतु प्रत्येक विद्युत आपूर्ति सेक्शन में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना की जानकारी भी दी जा रही है।
इस अवसर पर यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना के तहत यदि कोई उपभोक्ता 1.1 ॉ का ऑन-ग्रिड सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाता है, तो उससे उत्पन्न होने वाले यूनिट्स पर अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाएगा।

Previous articleसंटु पासवान हत्याकांड में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
Next articleपूर्वी चंपारण में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता व फर्जीवाड़ा उजागर, डीडीसी ने लिया सख्त एक्शन