Home न्यूज ऑटो में बैठे बुज़ुर्ग के बंडी का पॉकेट काटकर 48 हजार रुपये...

ऑटो में बैठे बुज़ुर्ग के बंडी का पॉकेट काटकर 48 हजार रुपये चोरी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के गांधी चौक क्षेत्र में ऑटो में बैठे एक बुज़ुर्ग के बंडी का पॉकेट काटकर बदमाशों ने 48 हजार रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित रामाशंकर सिंह, जो चांदमारी आनंदमार्ग रोड के निवासी हैं, ने इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया कि वे मीना बाजार मेन रोड स्थित इंडियन बैंक से 48 हजार रुपये निकालकर घर लौटने के लिए गांधी चौक पहुंचे, जहां उन्होंने एक ऑटो पकड़ा। ऑटो में पहले से एक बच्ची सहित चार अंजान लोग बैठे थे। थोड़ी ही दूरी तय करने के बाद किसी ने उनके पैर पर तरल पदार्थ गिरा दिया। इसके बाद पानी की बोतल देकर उनका ध्यान पैर धोने में लगा दिया गया।
इसी दौरान बदमाशों ने ब्लेड से उनकी बंडी का पॉकेट काटकर उसमें रखे सारे रुपये उड़ा लिए। उतरने पर जब उन्होंने नोटों की जांच की तो चोरी का पता चला।
नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Previous articleस्कूल से लौट रही छात्रा से रास्ते में छेड़खानी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला