मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रॉपर्टी डीलर विवेक ठाकुर की हत्या के साजिशकर्ता झुना सिंह उर्फ मोहित पर एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा 25 हजार इनाम की घोषणा की गई है। विवेक को लक्ष्मीपुर गदरिया ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई है। वह हरसिद्धि के मुरारपुर के संजय सिंह का पुत्र है एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, झुन्ना सिंह को 48 घंटे की दी मोहलत दी गई है। सरेंडर नहीं करने पर संपति जप्त करने और घर की कुर्की करने की दिशा में की जाएगी आवश्यक कारवाई की जाएगी। बता दें कि पुलिस जांच में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में झुन्ना सिंह का नाम सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के समय वह
बता दें कि मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना शहर से सटे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मोड़ के पास की है। मृतक कुरियर एजेंसी के साथ जमीन के खरीद-फरोख्त के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था।
मोतिहारी शहर से सटे रघुनाथपुर के लक्ष्मीपुर गांव के पास अपराधियों ने सरेराह कुरियर कंपनी के प्रोपराइटर विवेक ठाकुर की गोली मार हत्या कर दी. मृतक गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया राय टोला का मूल निवासी था. रघुनाथपुर वार्ड 28 में उसका मकान है, जहां सपरिवार रहता है. उसके पिता संजय ठाकुर रिटायर्ड फौजी है. घटना गुरूवार 11.30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की साथ ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी घटना स्थल का मुआयना किया. वहां से मृतक की बाइक, चप्पल व मोबाइल बरामद हुआ है. बताया जाता है कि विवेक अपने घर पर था. इस दौरान उसका एक दोस्त उसको फोन कर कहा कि बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है. विवेक बाइक लेकर रघुनाथपुर चौक पर आया. दोस्त के साथ पेट्रोल लेकर लक्ष्मीपुर पहुंचा, जहां अपराधियों ने उसे घेर कर एक गोली उसके कनपट्टी में मार दी. जो सिर के पिछले हिस्से में लग आरपार हो गयी, जबकि दुसरी गोली उसके बांह में लगकर सीने में जा फंसी.