मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चिरैया थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव से एक 21 वर्षीय युवक लापता हो गया है। युवक का नाम सागर कुमार, पिता राधेकिशोर साह बताया जाता है। उसके लापता होने के बाद से उसके परिजन काफी चिंतित है और अपने स्तर से उसकी खोज कर रहे हैं।
बताया जाता है कि उक्त युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह अपना नाम पता बताने में भी असमर्थ है। उसके परिजनों ने अपील कि है कि जिस किसी व्यक्ति को यह युवक दिखे वे उन्हें 8227843173 या 8054389986 पर संपर्क करें।


















































