Home न्यूज मोतिहारी में कांस्टेबल का कटा 2000 का चालान, बाइक पर बिना हेलमेट...

मोतिहारी में कांस्टेबल का कटा 2000 का चालान, बाइक पर बिना हेलमेट सफर कर रहे थे तीन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ट्रैफिक नियम का सख्ती से पालन करने को लेकर मोतिहारी एसपी ने कार्रवाई की है। ट्रैफिक में सुधार को लेकर एक एसआई को अलग से इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जिसका असर साफ दिख रहा है। आम हो या खास सभी पर एक तरह की कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान बिना हेलमेट के ट्रिपल लोडिंग जा रहे कांस्टेबल का भी चालान काटा गया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि राजा बाजार के पास एक बाइक पर सावर तीन कांस्टेबल सफर कर रहे थे। जिसके बाद बाइक सवार कांस्टेबल का दो हजार रुपए का चालान काटा गया। सदर एएसपी आईपीएस राज ने कहा कि चाहे आम जनता हो या पुलिस के जवान या पदाधिकारी, सभी पर बराबर कार्रवाई की जाएगी। अगर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करेंगे तो सभी का चालाना काटा जाएगा। शहरवासियों से अपील है कि ट्रैफिक नियम का पालन करें, अगर आप उसका अनुपाल करेंगे तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ रहेगी। आप सभी सुरक्षित रहेंगे।

Previous articleमोतिहारी में पोल से टकरा कर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत
Next articleमोतिहारी में चोरी की बाइक संग दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार