Home न्यूज मुखिया समेत 200 ग्रामीणों ने डीएम को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर की यह...

मुखिया समेत 200 ग्रामीणों ने डीएम को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर की यह मांग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी ग्राम पंचायत राज गोढवा के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सहित करीब 200 ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिलाधिकारी, मोतिहारी को देकर पंचायत सरकार भवन सही जगह पर बनाने की मांग की गई है। मुखिया गोढवा राजू बैठा ने बताया कि जिस जगह का प्रस्ताव दिया गया है, उस जगह पर संवेदक द्वारा निर्माण नहीं कर दूसरी जगह बनाई जा रही है। जिस जमीन पर संवेदक द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया है वह जमीन 16/10/2024तक अतिक्रमण में था

इसके बाद उसपर से अतिक्रमण हटाया गया। मामले को लेकर अंचल कार्यालय में अतिक्रमण बाद 06/2022चल रहा था। तो उस जमीन का प्रस्ताव जाने का सवाल ही नहीं उठता है जिस जमीन का प्रस्ताव गया नक्शा कटा उस जमीन पर निर्माण नहीं हो रहा है। संवेदक द्वारा जिस जगह पर निर्माण कराया जा रहा है वहां पर बिजली का 11हजार वाला तार है, करीब 80साल पुराना पेड़ है जिसे गार्जियन ऑफ ट्री का दर्जा प्राप्त है साथ ही उस जगह पर छठ पर्व होता है, सैकड़ों सिरसोपता है। जहां काफी परेशानी होगी, बिजली का पोल हटाना होगा, पेड़ काटना पड़ेगा और सैकड़ों सिरसोपता तोड़ना पड़ेगा, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। मुखिया राजू बैठा, सरपंच शंकर दास, पंचायत समिति जगरनाथ प्रसाद सहित 200 ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर तत्काल पंचायत भवन निर्माण कार्य पर रोक लगाने का अनुरोध किए हैं और जिस जगह का प्रस्ताव गया है उस जगह पर निर्माण का अनुरोध किया है।

Previous articleमोतिहारीः स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाय मोबाइल चला रहे दो शिक्षकों पर बड़ा एक्शन, बंद की गई सैलरी
Next articleछात्र युवाओं का दमन बंद करें सरकार, भाजनौस की बैठक में की गई यह मांग