Home न्यूज पतौरा ब्रह्माकुमारी पाठशाला में 19 वां रक्षाबंधन समारोह आयोजित

पतौरा ब्रह्माकुमारी पाठशाला में 19 वां रक्षाबंधन समारोह आयोजित

मोतिहारी । अशोक वर्मा
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पतौरा लाला टोला में 19 वर्षों से संचालित ब्रह्म कुमारी पाठशाला में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोतिहारी सेवा केंद्र की सहायक प्रभारी बीके करुणा, मोतिहारी सेवा केंद्र से बीके सारिका भी शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा के महावाक्य मुरली से हुई। फिर बाबा को भोग स्वीकार कराया गया। रक्षाबंधन पर प्रकाश डालते हुए बीके करूणा ने कहा कि भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का यह त्योहार है। पवित्रता के इस त्यौहार का अध्यात्मिकता रहस्य पर कहा कि सारे दुखों का मूल कारण पवित्रता का समाप्त होना है ।आत्मा का पावर कम होने से ही दुख अशांति बढ रही है।गीता ग्रंथ मे बताये धर्म ग्लानी के समय भारत की भूमि पर परमात्मा अवतरित होकर विगत 90 वर्षों से सहज राजयोग का अभ्यास करा रहे हैं, साथ-साथ ईश्वरीय पढ़ाई के द्वारा वे आत्माओं को सशक्त कर रहे हैं। सेटर प्रभारी बीके अशोक वर्मा ने कहा कि भारत बहुत जल्द स्वर्ग बनने जा रहा है। प्रत्येक पांच हजार वर्ष सृष्टि चक्र घूम जाता है अंर नई दुनिया बनती है,महापरिवर्तन होता है,विनाश नहीं होता। वर्तमान समय कोई भी परमात्मा से संबंध जोड़ कर अपना भाग्य बना सकते हैं। उक्त अवसर पर उन्होने कहा कि अभी सभी के लिए अवसर है । बाबा पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधने आये हुये है। हम सभी बाबा की श्रीमद् पर चलकर नई सतयुग की दुनिया में उच्च से उच्च पद ले ।कार्यक्रम में उपस्थित तमाम भाई बहनों को बीके करूणा बहन ने रक्षा सूत्र बांधकर सुखद भविष्य की कामना की। उक्त अवसर पर उपस्थित रहने वालों में बी के मनोहर ,बी के शंकर ,बीके गायत्री, बीके पार्वती, बीके रोशनी बीके चंदा आदि थे।

Previous articleजिला नियोजनालय में 12 अगस्त को लगेगा एक दिवसीय जॉब सह कॅरियर मार्गदर्शन मेला, इस कंपनी में मिलेगी नौकरी
Next articleपुलिस दबिश के बाद राजन हत्या कांड के इनामी राजा सिंह समेत चार नामजद अभियुक्तों ने किया कोर्ट में सरेंडर