Home न्यूज पूर्वी चंपारण में बेहतर कार्य करने वाले 190 चौकीदारो को मिला कैश...

पूर्वी चंपारण में बेहतर कार्य करने वाले 190 चौकीदारो को मिला कैश रिवार्ड

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के थानों में प्रतिनियुक्त चौकीदारों को अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण में बेहतर काम करने को लेकर पुरस्कृत किया गया. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बेहतर परफॉर्मेस वाले 190 चौकीदार को दो-दो हजार रूपये कैश रिवार्ड दिया है. उन्होंने बताया कि चौकीदारों के द्वारा कड़ी मेहतन व लगन से थाना गश्ती के अलावा थाने की विधि व्यवस्था, कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, शराब के विरूद्ध जारी अभियान व अन्य ड्यूटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी है,जिससे अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण में विशेष उपलब्धि मिली है. चौकीदारों की मेहतन को देखते हुए इनके मनोबल को सुदृढ बनाये रखने के लिए उन्हें कैश रिवार्ड दिया गया है.

मुफस्सिल थाना के चौकीदार रंजन कुमार, कामाख्या राम, रिमा कुमारी, मो जमला मंसूरी, हरेंद्र पासवान व रौशन कुमार, तुरकौलिया के रामप्रवेश कुशवाहा, रघुनाथपुर के सुरेश कुमार, शिवम कुमार, चंदन कुमार, बंजरिया के प्रवीण कुमार, कुमोद कुमार, जितेंद्र सहनी तथा पिपराकोठी के राज कुमार, पंकज कुमार, दिपक कुमार, चुमन राय, कोटवा के विजय महतो, देवानंद राम, शिवनाथ राम, अप्पु कुमार, सुगौली के प्रदीप कुमार, समीर आलम, छतौनी के विनोद यादव, भोपतपुर के कामेश्वर पटेल, कपिलदेव प्रसाद, हरसिद्धि के तफसिर आलम, मनु यादव, वाहिद, शिव कुमार भगत, देव लाल पासवान व सुभाष पासवान के अलावा अन्य थानों के 190 चौकीदारों को एसपी ने बेहतर काम के लिए दो-दो हजार का कैश रिवार्ड दिया है. बताते चले कि जिले में 750 चौकीदार है.

Previous articleसदर अस्पताल में परिवार नियोजन परामर्श केंद्र का हुआ उद्घाटन
Next articleसोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो डालने के मामले में प्राथमिकी, गिरफ्तारी को छापेमारी