Home न्यूज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 136 वीं नारायणी गंडकी महा आरती आयोजित

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 136 वीं नारायणी गंडकी महा आरती आयोजित

वाल्मीकिनगर। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत- नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर 136 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थरुहट की ऊंची शिक्षा ग्रहण करने वाली पहली महिला आशा देवी, विशिष्ट अतिथि निर्माता- एचेल थारू, राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद, एडिटर एवं महिला समाजसेवी स्वरांजलि सैगम, आचार्य पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी, नेपाल से आए नारायण पंडित, हिरिमती देवी एवं संध्या देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि शिक्षिका आशा देवी ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुझे कई बार आने का मौका मिला है, कार्तिक पूर्णिमा कई कारणों से महत्वपूर्ण है ।आज के दिन ही गुरु नानक देव का जन्म हुआ था। कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली भी कहते हैं। बेंगलुरु से आई एडिटर एवं महिला समाजसेवी स्वरांजलि ने कहा कि संगम तट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन कथा पूजा अर्चना में भाग लेना परम सौभाग्य की बात है। स्वरांजलि सेवा संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के रूप में मत्स्य अवतार का जन्म हुआ था। आज के दिन हम सभी पर्यावरण संरक्षण संवर्धन का संकल्प लेते हैं। विशिष्ट अतिथि निर्माता- एचेल थारू ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुझे पौधे एवं अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित भी किया गया है। जब तक मेरी जिंदगी है मैं तब तक इस महा आरती से जुड़ा रहना चाहता हूं। विजय कुमार ने कहा कि इस आयोजन द्वारा पौधारोपण का संदेश भी दिया जाता है। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ने कहा कि संस्था द्वारा विगत 13 वर्षों से लावारिस दिव्यांग जनों को हर दिन भोजन दिया जाता है। जो सबसे बड़ी सेवा है। इंसानियत और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है । नेपाल से आए कर्मकांड के विशेषज्ञ नारायण पंडित ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा भी कहते हैं। इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था। गायिका चांदनी कुमारी एवं गायक संगीत आनंद ने कई भजनों को प्रस्तुत किया। स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा अंग वस्त्रम द्वारा अतिथिगण सम्मानित किए गए। महाप्रसाद की व्यवस्था स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता, पवन भट्टराई एवं शगुन श्रृंगार स्टोर के माध्यम से की गई । संचालन एचेल थारू ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संगीत आनंद ने किया। इस कार्यक्रम में बाल कलाकार सुधि स्वरा सिंह, विजेता आनंद, रेखा देवी, संध्या देवी, मनोरमा देवी, देवकी देवी, विजय कुमार, एवं तूफानी ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही । आचार्य पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी ने कथा पूजा एवं हवन द्वारा विश्व शांति की कामना की । कार्यक्रम के अंत में अंजू देवी ने बताया कि आज के दिन ही 6 नवंबर 2014 को इस महाआरती की शुरुआत हुई थी। संस्था को विशेष रूप से निरंतर सहयोग प्रदान करते रहने के लिए नेपाल के प्रवासी अमेरिका वासी श्री कृष्णा पांडे, धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज, वर्ल्ड मीडिया विजन के सीईओ राजेश गुप्ता, फौजी विद्यासागर राणा, पीडीएस के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, एवं नवरत्न प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Previous articleसोनपुर मेले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने 12 ज्योर्तिलिंगम की प्रदर्शनी लगाई
Next articleमोतिहारी के संग्रामपुर में स्कार्पियो नहर के सायफन में गिरी, 4 घायल