मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एक तरफ पुलिस शराब तस्करी को लेकर डाल-डाल चल रही हे तो पुलिस पात-पात चल रही है। आयेदिन तस्करी का नया तरीका इजाद कर पुलिस को चौका रहे हैं, अब कोई सोच सकता है कि कारों से भरे कंटेनर का इस्तेमाल शराब ढोने के लिए हो रहा है। जी हां, पीपराकोठी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। उसने कंटेनर से 132 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है। कंटेनर मारुति कंपनी का ऑल्टो कार लेकर जा रहा था सिलीगुड़ी के शोरूम। शराब को मेहसी में डिलेवरी करनी थी। इस कंटेनर में आठ नई कारें थी और चार कार में उक्त पेटी शराब भरी हुई थी। इस मामले मेें चालक नरेश राम को गिरफ्तार किया गया है। कंटेनर हरियाणा से जा रहा था सिल्लीगुड़ी।
बता दें कि शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई में 01 कंटेनर (ट्रक) सहित 08 ऑल्टो गाड़ी में 1189 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार । नरेश राम, पे० रामाश्रय राम, सा० देवरिया कोठी चाँद केवारी,, जिला-मुजफ्फरपुर निवासी बताया जाता है।
रात्रि में करीब 23:00 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एन०एच०-27 पर एक कन्टेनर ट्रक चालक के द्वारा कन्टेनर ट्रक में शराब लोडकर कोटवा के रास्ते पिपराकोठी की ओर आ रहा है। उक्त सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए सूचना के सत्यापन व आवश्यक कारवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय, सदर-02 पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए पिपराकोठी चौक पर वाहन चेकिंग लगाकर चेकिंग प्रारंभ किया गया। चेकिंग के क्रम में एक टाटा कम्पनी का उजला गोल्डेन रंग का कन्टेनर ट्रक जिसका रजि० नं०-NLO1N-4953 को रोक कर चेक किया गया तो उक्त कन्टेनर ट्रक से कुल 1189 लीटर 800 मि०ली० अंग्रेजी शराब, Maruti Suzuki Alto K10 Car, मोबाईल, जी०पी०एस० बरामद कर व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा इनके विरूद्ध पिपराकोठी थाना में काण्ड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी दल में सदर डीएसपी जितेश पांडेय, धनंजय कुमार थानाध्यक्ष, पुअनि मनीष कुमार, शशि भूषण कुमार शामिल थे।























































