बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वाल्मीकिनगर – भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर 121 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान एवं एवं थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महा आरती कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सप्तचंडी ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवम् साधक बालक दास बाबा जी महाराज, विशिष्ट अतिथि कस्टम विभाग वाल्मीकिनगर के सुपरीटेंडेंट के. के मिश्रा, थारू कला संस्कृति के सचिव होम लाल प्रसाद, स्वरांजलि सेवा संस्थान ट्रस्ट की अध्यक्षा अंजू देवी, एम डी संगीत आनंद, संस्था के कोषाध्यक्ष शिव चंद्र शर्मा, थरुहट के केमरामैन शुभम नीरज, महदेवा के गुमास्ता तारकेश्वर काजी, सत्येंद्र सिंह, सुमन देवी, कुमारी संगीता, एवम् यूट्यूबर लक्ष्मी थारू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया । बालक दास बाबा ने कहा कि भाद्रपद पूर्णिमा के मौके पर सत्यनारायण भगवान की पूजा करने एवम् कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
आगे उन्होंने बताया कि इस कलयुग में जो धर्म को बढ़ाता है वह इस कलयुग का संत रूपी राम है। और जो धर्म का विनाश करना चाहता है वही राक्षस है। उन्होंने कहा कि स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा लावारिस दिव्यांग जनों को विगत 11 वर्षों से भोजन दिया जाता है, जो सबसे बड़ी समाज सेवा है। वर्ष 2014 से महा आरती मंच के माध्यम से आसपास की प्रतिभाओं को एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि के.के मिश्रा ने कहा कि यहां आकर मेरा जीवन धन्य हो गया है। कलाकरों का भजन सुनकर मैं मंत्र मुक्त हो गया हूं। आसपास के कलाकारों को निदेशक डी. आनंद द्वारा एक बेहतर प्रशिक्षण और मंच प्रदान किया जा रहा है। माता पिता की भक्ति और सेवा पर आधारित भजन गाकर गायक संगीत आनंद ने खूब तालियां बटोरी। थरुहट की गायिका बबिता, गायिका नीलम, गायिका चांदनी, यूट्यूबर लक्ष्मी थारू की प्रस्तुति सराहनीय रही। गायक तारकेश्वर काजी, शिवचन्द्र शर्मा, नंदकुमार महतो और गायिका हिरवंती देवी के भजनों की खूब प्रशंसा हुई।
रुद्र हनी एंड सोप लघु उद्योग द्वारा अगली महा आरती प्रायोजित की जाएगी। सुमन देवी ने अतिथि गणों को स्वनिर्मित शुद्ध मधु एवम् साबुन भेंट किया। वशिष्ठ डेयरी उद्योग नेपाल द्वारा महाप्रसाद का इंतजाम किया गया । मंच संचालन संगीत आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन होमलाल प्रसाद ने किया। कुमार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश कुमार के सौजन्य से सभी कलाकारों को पौष्टिक आहार न्यूट्रिमिक्स फूड पैकेट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस मौके पर गायिका चांदनी कुमारी, थरुहट की गायिका बबीता कुमारी, नीलम कुमारी, अभिनेत्री लक्ष्मी थारू, कुमारी संगीता, हिरवंती देवी ,गायक नंदकुमार महतो, गायक तारकेश्वर काजी, कैमरामैन शुभम नीरज, चंद्रभान कुमार , मुकेश कुमार, विजय झा , शिवचंद्र शर्मा,चंदन कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।