Home न्यूज वाहन जांच के दौरान 120 बोतल नेपाली शराब व बाइक जब्त, तस्कर...

वाहन जांच के दौरान 120 बोतल नेपाली शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरियण छपरा से 120 बोतल नेपाली शराब व एक बाइक जब्त की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर आने वाले है, जिसके बाद पुलिस ने हरियण छपरा के पास वाहन जांच शुरू की. इस दौरान रूपडीह की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागे.

पुलिस ने पीछा किया तो बाइक व जुट का एक बोरा छोड़ दोनों तस्कर फरार हो गये. पुलिस ने बोरे की तलाशी ली तो 120 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तस्करों की पहचान रूपडीह के उदय महतो व धीरज कुमार के रूप में की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Previous articleमोतिहारी केंद्रीय कारा के विचाराधीन बंदी की सदर अस्पताल में मौत, दुष्कर्म का था आरोप
Next articleमुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत 3 करोड़ 29 लाख की लागत से बनेगा स्टेडियम