Home न्यूज पश्चिम बंगाल में हुए सड़क हादसे में चिरैया के 6 सहित 11...

पश्चिम बंगाल में हुए सड़क हादसे में चिरैया के 6 सहित 11 तीर्थयात्रियों की हुई मौत, शोक की लहर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान में हुए सड़क हादसे में चिरैया के 6 लोग समेत 11 तीर्थयात्रियों की मौत हो गईं। इस हादसे पर मुख्यमंत्री समेत कई राजनीतिक दलों के लोगों ने शोक जताया है। बता दें कि चिरैया थाना क्षेत्र के सरसावा घाट गांव से विगत 10 अगस्त रविवार को तीर्थयात्रियों को लेकर एक निजी बस देवघर, वासुनीनाथ, तारापीठ होते हुए गंगासागर पहुंची। गंगा सागर में स्नान व दर्शन करने के पश्चात सभी तीर्थयात्री गत 14 अगस्त गुरुवार की रात वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के वर्धमान में गत 15 अगस्त शुक्रवार की अहले सुबह उक्त बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी।जिसमें 11 तीर्थयात्रियों की मौत व 33 के बुरी तरह घायल होने की सूचना मिली है। यह हादसा इतना भयानक था कि कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल कई लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई। सभी घायलों को वर्धमान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां इनका समुचित इलाज किया जा रहा है। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 में वर्धमान के नाला फेरी घाट के समीप घटित हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चारों तरफ चीख – पुकार मच गई। अचानक हुए हादसे को यात्री समझ नहीं सके। क्योंकि सुबह होने के कारण सभी यात्री सो रहे थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से राहत व बचाव का कार्य शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही सरसावा घाट गांव निवासी ओमप्रकाश सहनी सहित गांव के अन्य दस लोग वर्धमान मेडिकल कॉलेज पहुंचे। श्री सहनी ने दूरभाष पर बताया कि बस में उक्त गांव के 30 लोग सवार थे। वही लालबेगिया गांव के 4 लोग सवार थे। इसके अलावा बाकी मोतिहारी और अरेराज के यात्री भी थे। उन्होंने बताया कि बस में 5 बच्चों सहित 45 यात्री सवार थे। जिसमें चिरैया थाना क्षेत्र के सरसावा घाट के चार तथा लालबेगिया गांव के मां व पुत्र सहित कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वही गंभीर रूप से घायल चार लोगों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। ’
मौत की सीओ ने की पुष्टि’
इधर मौत की पुष्टि करते हुए चिरैया सीओ आराधना कुमारी ने बताया की पश्चिम बंगाल के वर्धमान में हुए बस हादसे में सभी 11 मृतको की पहचान हो गई है। इनमें चार सरसावा गांव के है जो इस प्रकार है- पारस साह(55) पिता स्व. हीरा साह,
नगीना सहनी( 76) पिता स्व. तुलसी सहनी, योगी साह( 60) पिता स्व. रामवतार साह, सुंदरपति देवी(60) पति हरि पासवान व लालबेगिया गांव निवासी राजू सहनी की पत्नी मीरा देवी(50) तथा पुत्र अमरजीत कुमार (14) शामिल है।वही मुफस्सिल थाना क्षेत्र बढ़ई टोला मोतिहारी निवासी सुखदेव शर्मा पिता उत्तिम मिस्त्री, हरियन छपरा निवासी पुण्यदेव पासवान पिता सकीचन पासवान एवं नरेश पासवान पिता पुण्यदेव पासवान, लक्ष्मीपुर गांव निवासी शिवशंकर गिरी पिता वासुदेव गिरी है। इसके अलावा पहाड़पुर थाना क्षेत्र के रढ़ीया गांव निवासी संदीप कुमार पिता रामचंद्र महतो शामिल है।सीओ ने बताया कि सभी घायलों की भी पहचान कर ली गई है। घायलों में चिरैया के सरसावा घाट व लालबेगिया के 26 यात्री है।इनके अलावा अन्य मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के निवासी है।

Previous articleकुंआरी देवी चौक जाम व हिंसक झड़प में दो अलग-अलग प्राथमिकी, सात नामजद व सौ अज्ञात आरोपित
Next articleमोतिहारी-ढाका पथ में वाहन की ठोकर से साइकिल सवार युवक की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम