मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत-नेपाल के प्रमुख सीमाई शहर रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज का अनावरण रविवार को किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा व डीआरएम आलोक अग्रवाल ने रविवार संयुक्त रूप से ध्वज का अनावरण किया। राष्ट्रध्वज के अनावरण के साथ ही रक्सौल रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेशन सिस्टम का भी लोकापर्ण किया गया।
मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि रक्सौल जंक्शन को अपग्रेड किया जायेगा। इसे बर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होने कहा कि रक्सौल से काठमांडू के बीच ट्रेन के परिचालन को लेकर सर्वे का काम पूरा हो गया है। जल्द ही रक्सौल से काठमांडू के बीच रेल लाइन का निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू होगी और मैं जिस दिन रक्सौल से ट्रेन में बैठकर काठमांडू जाउंगा, उस दिन मेरा सपना सकार हो जायेगा।
इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपने ही लोगों पर भरोसा नहीं है।मौके पर पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के अधिकारी सी एस प्रसाद,आर एन झा,एईएन अखिलेश्वर मिश्रा, सिनीयर डीओएम निलेश कुमार, सिनीयर डीईएन पी के आलोक सहित आरपीएफ के सहायक सेनानायक एम के राय,स्टेशन अधीक्षक एम के राय, आरपीएफ निरीक्षक ऋतु राज कश्यप सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।