मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. साइबर थाना में शिकायतंे आ रही है, जिसका निदान भी किया जा रहा है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बाताया कि साइबर क्राइम रोकने के लिए जनवरी माह में बैंक खाताधारकों के 37 लाख 86 हजार रूपये पर होल्ड लगवाया गया है. जबकि 7. 79 लाख फ्रॉड के रूपये पीड़ित व्यक्तियों को वापस भी कराये गये हैं।
उन्होंने साइबर थाना के मासिक उपलब्धि जारी करते कहा कि दो साबइर अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 42 अभियुक्तों को नोटिस तामिला कराया गया है. वहीं साइबर थाना कांड संख्या 40-24 में 1.17 लाख रूपये पीड़ित व्यक्ति को वापस किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि फ्रॉड की बाकी राशि वापसी की प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द सारी राशि पीड़ित व्यक्तियों को जल्द वापस कराया जायेगा.