Home न्यूज मोतिहारीः चलो गांव की ओर के तहत डीडीसी पहुंचे पताही के इस...

मोतिहारीः चलो गांव की ओर के तहत डीडीसी पहुंचे पताही के इस गांव, आवास योजना पर दिए ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उप विकास आयुक्त, शंभू शरण पांडे द्वारा पताही प्रखंड में चलो गाँव की ओर अंतर्गत ग्रामीण विकास के कार्यों में आवास सर्वेक्षण के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बलुआ , बखरी एवं च्ंकउनामत पंचायत के महादलित टोला में आवास से छूटे हुए लाभुकों से वार्ता की गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक भी योग्य लाभुक को आवास योजना से बंचित नहीं रखना है, सर्वेक्षण का समय अप्रैल माह तक मिला है.
इसके पश्चात लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण एवं उद्घाटन पदुपकेर पंचायत में किया गया तथा प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन उठाव टीम को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। पृथक्कीकरण एवं जैविक खाद निर्माण के लिए निदेश दिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव को स्वच्छता पर्यवेक्षक के कार्यालय, शौचालय एवं म रिक्शा के लिए चार्जिंग पॉइंट सुविधा नहीं रहने पर नाराजगी जताई गई एवं सुविधा सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। यहां पर ग्रामीणों को हरा एवं नीला डस्टबीन के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया एवं
छूटे हुए घरों में एक माह में शौचालय निर्माण पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
मनरेगा के अंतर्गत निर्मित खेल मैदान हेतु बखरी पंचायत में स्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही तालाब का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा ढाका प्रखंड के एतिहासिक पंचायत इंतींतूं लखनसेन बुनियाद विद्यालय का निरीक्षण किया यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आए थे, निदेश दिया गया कि खेल का मैदान गुणवत्ता पूर्ण समय से कराया जाय. निरीक्षण के दौरान कार्य बंद पाए जाने पर नाराजगी जताई गई.
आज के निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त के साथ निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रखंड समन्वयक, डीपीओ, पीओ मनरेगा उपस्थित थे।

 

Previous articleशॉर्ट सर्किट से आइडीबीआई बैंक में लगी भीषण आग, कंप्यूटर व कागजात समेत लाखों की क्षति
Next articleफर्जी मार्केटिंग कंपनी का भंडाफोड़: नौकरी के नाम पर 400 युवाओं को बना रहे थे शिकार, पुलिस ने मारा छापा