बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लगता है राजद नेताओं ने मोदी सरकार के विरोध के चक्कर में सेना का अपमान करने की ठान ली है। पहले शिक्षा मंत्री ने रामचरित मानस पर बयान दे बवाल मचाया अब उनके एक और मंत्री तो सेना के जवानों को हिजड़ों की फौज बताने लगे।
नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल सुरेन्द्र यादव ने बुधवार को अग्निवीर योजना की निंदा करते हुए भारतीय सेना के खिलाफ विवादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अगले साढ़े आठ साल में भारत की सेना हिजड़ों की फ़ौज हो जाएगी. वे यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अग्निवीर जिस किसी के दिमाग की उपज है उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. पूर्णिया में 25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन के महारैली को लेकर सीमांचल के जिलों में सुरेन्द्र यादव दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में कटिहार में तैयारी की कमान संभाले प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना को लेकर विवादस्पद टिप्पणी की.
उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कहा जाता है कि मोदी चाय बेचते थे. चाय बेचना अच्छी बात है लेकिन चाय बेचते बेचते देश को बेचा जा रहा है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि अग्निवीर एक ऐसी योजना है जिसमें देश की सेना कमजोर होगी. आने वाले वर्षों में जब सेना के मौजूदा जवान सेवानिवृत हो जाएंगे तो सिर्फ अग्निवीर बनेंगे. वे 4 साल में रिटायर हो जाएंगे. एक तरह से ट्रेनिंग के पहले ही वे रिटायर हो जाएंगे. देश की सेना अगले साढ़े आठ साल में हिजड़ों की फ़ौज साबित हो जाएगी.
दरअसल, अग्निवीर को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है. अग्निवीर योजना लाये जाने के बाद देश में पिछले साल बड़े स्तर पर हिंसा हुई थी. अब सुरेन्द्र यादव ने एक बार फिर से अग्निवीर की व्यवहार्यता पर सवाल उठाया है. लेकिन इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना को भी नहीं बख्शा है. सुरेन्द्र यादव मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करने के बदले भारतीय सेना को ही निशाने पर ले लिए.
सुरेन्द्र यादव मौजूदा समय में बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री हैं. वे इसके पहले भी अपने बयानों के कारण विवादों में रहे हैं. अब अग्निवीर के बहाने उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सेना को लेकर ही विवादित टिप्पणी कर दी.