Home न्यूज अमर छतौनी के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में आयोजित हो रहा तीन...

अमर छतौनी के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में आयोजित हो रहा तीन दिनी अखंड रामधुन संकीर्तन, बह रही भक्ति रस की गंगा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी प्रखंड के अमर छतौनी स्थित स्थानीय बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में कड़ाके की ठंड के बीच अखंड रामधुन से पूरा माहौल भक्ति रंग में डूब गया है। अवसर है तीन दिनी अखंड रामधुन संकीर्तन का। बता दें कि इस संकीर्तन का शुभारंभ 8 जनवरी को हुआ। इस दौरान अखंड रामधुन जाप से यहां भक्ति रस की गंगा बह रही है। जहां श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आ रहे हैं।

 

भक्ति का ऐसा असर कि कड़ाके की ठंड का प्रभाव भी खत्म होता नजर आ रहा है। अलसुबह से श्रद्धालु भक्तों का आना शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह यज्ञ मंगलवार तक चलेगा। इस दौरान राम विवाह का आयोजन होगा। बता दें कि संकीर्तन को लेकर मंदिर को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया है। वहीं भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है।

Previous articleजिला स्कूल में बनेगा मल्टी स्पोटर्स इनडोर स्टेडियम, डीएम ने बैठक कर की समीक्षा
Next articleसारण पहुंची सीएम नीतीश की समाधान यात्रा, जीविका दीदियों संग किये संवाद, कही यह बात