Home न्यूज भगवान शिव व गणेश जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार,...

भगवान शिव व गणेश जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, यहां का है मामला

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह मामला प्रतापगढ़ जिले का है, जहां हिंदू संगठनों की ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर विरोध जताया गया था और गांधी चौराहे पर प्रदर्शन किया गया था।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जिला पुलिस अिधकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्दश दिए थे। इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मुकेश मीणा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। एसएचओ रविंद्र सिंह ने बताया कि मुकेश मीणा ने भगवान शिव और गणेशजी के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस पर एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए मुकेश मीणा को रामपुरिया थाना के देवगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने लोगों से त्योहारों के समय शांति व सौहार्द बनाने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरारी रख रही है। किसी भी व्यक्ति द्वारा गलत पोस्ट करने या गलत मैसेज वायरल करने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि उदयपुर में गत 28 जून को कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। उदयपुर संभाग में अब तक 24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कई लोगों को पाबंद भी किया गया है। थानों पर होने वाली सीएलजी बैठकों में भी पुलिस ने लोगों से यही अपील की है कि धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों के बारे में पुलिस को अवगत कराया जाए। इस वक्त सभी जगह गणेश उत्सव चल रहा है। सभी पांडालों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था भी की गई है।

Previous articleइस्तीफे के बाद बोले राजद नेता कार्तिक कुमार, बीजेपी को रास नहीं आया भूमिहार का मंत्री बनना
Next articleघोड़ासहन दक्षिणी के मुखिया राजू जायसवाल व उनके समर्थकों पर बीडीओ की प्राथमिकी का मुखिया संघ ने किया विरोध, कही यह बात