
मोतिहारी। एके झा
पूर्वी चम्पारण जिले के भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल के नेपाली स्टेशन पर हरैया ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 260 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार महिला तस्कर रक्सौल थाना क्षेत्र के बडका परेउआ वार्ड नं 01 निवासी मो० मुमताज खान की पत्नी रेशमा खातून उर्फ लाली बताया गया है। उक्त जानकारी पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला तस्कर लाखों रुपये का ब्राउन शुगर लेकर किसी दूसरे प्रांत में जाने की फिराक में है। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरैया ओपी पुलिस ने छापेमारी की जहां यह सफलता हाथ लगी है। एसपी श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पुलिस व सुरक्षा एजेंसी गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि बरामद नारकोटिक्स का अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य करीब अस्सी लाख रुपये आंका गया है।