
नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर शिवसेना सांसद की पत्नी भी आ गई है। ईडी ने रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को नोटिस भेजा है। ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाले की जांच के मामले में भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, संजय राउत के नजदीकी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि प्रवीण राउत के अकाउंट से कुछ ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में हुआ। अब इसी संबंध में ईडी जानकारी जुटाना चाह रही है।
औरंगाबाद के बीएल इंडो पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र पर बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाते हुये परीक्षार्थियों ने परीक्षा का वहिष्कार भी किया. इस बीच परीक्षा केन्द्र पर अफरातफरी मची रही. हंगामे की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ डीएम सौरभ जोरवाल, एसडीओ तथा एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परीक्षार्थियों को समझाने बुझाने की भरपूर कोशिश की.