Home क्राइम महिला को उसके प्रेमी संग आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया तो गला...

महिला को उसके प्रेमी संग आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया तो गला काट कर दी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में चारा लेने गई लखमीरी (45) की हत्या गांव की ही महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी। लखमीरी ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। राज खुलने के डर से दोनों ने दराती से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया।

एसपी देहात केशव कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि 19 अगस्त को पसवाड़ा निवासी लखमीरी (45) पत्नी महेंद्र सिंह शाम के समय खेत में चारा लेने के लिए गई थी। इसी दौरान उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी। महिला का शव गांव से करीब एक किमी दूर जंगल से बरामद हुआ था। मृतका के पुत्र कमल सिंह ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि गांव में ही रह रहे मध्य प्रदेश के जिल शहडौल के नागोई निवासी सुनील बैगा उर्फ छोटू का पांच बच्चों की मां संगीता उर्फ मायावती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शक के आधार पर पुलिस ने सुनील बैगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती करने पर सुनील ने बताया कि वारदात वाले दिन वह संगीता उर्फ मायावती के साथ खेत में था। उन दोनों को लखमीरी ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और घर शिकायत करने की बात कही।
राज खुलने के डर से उन्होंने मौके पर ही उसकी गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों भागकर गांव में चले गए थे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त घास काटने की दराती भी बरामद कर ली।

इस तरह महिला के हत्यारों तक पहुंची पुलिस
एसपी देहात ने बताया कि मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम को मृतका के हाथ से कुछ बाल बरामद हुए थे। जांच में पता चला कि बाल महिला और पुरुष के थे। इसके अलावा एक जोड़ी चप्पल भी बरामद हुई थी, जिन्हें देखने से लग रहा था कि वह किसी मजदूर की है। इसके बाद इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा ने डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच की। घटनास्थल से स्निफर डॉग गांव की ओर चल दिया।

पुलिस को शक हुआ और वह उसे गांव में पीड़ित के घर ही लेकर पहुंच गई। यहां पहुंचकर स्निफर डॉग भ्रमित करने लगा। इससे साफ हो गया कि हत्या की वारदात में शामिल रहे आरोपी आसपास के ही है। गांव के ही लोगों से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि गांव में ही एक घर में काम करने वाले सुनील बैगा उर्फ छोटू मूल को अक्सर जंगल में देखा जाता है।
पुलिस की जांच बढ़ी तो भनक लगते ही वह चुपके से गायब हो गया। उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया।

Previous articleपरेशानीः नदी बने हॉस्पिटल गेट पर चंपारण नागरिक मंच ने नगर निगम के विरोध में की नारेबाजी, हॉस्पिटल में चलाई कागज की नाव
Next articleरक्षा बंधन पर मायके आई थी नवविवाहिता, मॉल में प्रेमी को देख हो गई उसके संग फरार, फिर हुआ ये