Home टेक्नो टेक व्हाट्सएप्प ने लाने जा रहा कई शानदार फीचर, अब 24 घंटे में...

व्हाट्सएप्प ने लाने जा रहा कई शानदार फीचर, अब 24 घंटे में ही गायब हो जाएंगे मैसेजेस

टेक्नोटेक डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने इस साल कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इसमें डेस्कटॉप ऐप के लिए वीडियो और वॉयस कॉल सपोर्ट शामिल है। अब कंपनी कुछ नए फीचर्स पर भी काम कर रही है। नए फीचर्स आ जाने के बाद आप व्हाट्सएप का रंग बदल पाएंगे। साथ ही इसपर इंस्टाग्राम रील्स वीडियोज भी देख पाएंगे। आइए जानते हैं 4 व्हाट्सएप फीचर्स के बारे में।

बदल पाएंगे कलर

कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है। इसके तहत यूजर्स को ऐप में रंग बदलने की सुविधा मिलेगी। WABetaInfo ने इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे, जिनसे पता लगता है कि नया फीचर यूजर्स को चैटबॉक्स में कलर्स बदलने का मौका देगा। इसके साथ ही टेक्स्ट का कलर फ्लूरोसेंट ग्रीन किया जा सकेगा। फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है।

वॉयस मैसेज की प्लेबैक स्पीड

WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को अलग-अलग प्लेबैक स्पीड पर वॉयस मैसेज को सुनने की सुविधा देगा। यानी की आप वॉयस मैसेज को फ़ास्ट स्पीड या धीमी स्पीड में सुन सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज सिर्फ सामान्य स्पीड पर सुनने की सुविधा मिलती है। यूजर्स को तीन प्लेबैक स्पीड में मैसेज को सुनने का ऑप्शन मिलेगा, जो 1.0X, 1.5X और 2.0X हैं।

24 घंटों में गायब होगा मैसेज

व्हाट्सएप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर अपडेट होने जा रहा है। फिलहाल इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद भेजा गया मैसेज व्हाट्सएप चैट से 7 दिन बाद गायब होता है। लेकिन कई यूजर्स का मानना है कि यह समयावधि थोड़ी ज्यादा है। ऐसे में कंपनी जल्द ही 24 घंटों में मैसेज गायब होने की सुविधा देने जा रही है। यह ठीक व्हाट्सएप स्टोरीज की तरह काम करेगा।

दिखेंगी इंस्टाग्राम रील्स

व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम रील्स सपोर्ट को जोड़ने पर काम कर रहा है। यानी आप इंस्टाग्राम की शॉर्ट वीडियोज व्हाट्सएप पर देख सकेंगे। WABetaInfo के मुताबिक, जल्द ही व्हाट्सएप पर एक सेक्शन होगा, जहां यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स देख पाएंगे। यह फेसबुक के व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के इंटीग्रेशन प्लान का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Previous articleकिशोरी से प्रेमी मांगता था अश्लील तस्वीरें, देता था धमकी, इससे आहत लड़की ने उठाया यह कदम
Next articleमोतिहारी न्यूज ब्रीफः हरसिद्धि में ग्रामीणों ने रंगे हाथ बाइक चोर को दबोचा, तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत में नलजल योजना में गड़बड़ी की जांच