Home टेक्नो टेक नये साल पर व्हाट्सऐप देने जा रहा खास तोहफा, कई धांसू फीचर...

नये साल पर व्हाट्सऐप देने जा रहा खास तोहफा, कई धांसू फीचर जोड़ने की तैयारी, जानिए आपको क्या होगा फायदा

टेक्नोटेक डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आपका मनपसंद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप नये साल में कई कमाल के फीचर्स देने वाला है। जिसके बारे में जानकर आप गदगद हो जाएंगे। चलिए बात कर लेते हैं कि वे कौन से धांसू फीचर्स हैं जिसे व्हाट्सएप्प हमें नये साल के तोहफे के रूप में देने जा रहा है, और इसका हमपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में कई फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। हाल ही में एक टिपस्टर ने खबर दी थी कि व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप और वेब प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो कॉल फीचर जोड़ा है। अब एक ऐसी सुविधा पर काम कर रहा है, जिससे आप मिस हो गई व्हाट्सएप ग्रुप कॉल में भी शामिल हो सकेंगे।

सभी iOS बीटा यूजर अब व्हाट्सऐप पर एक साथ multiple इमेज और विडियो पेस्ट कर सकेंगे। ध्यान दें कि ये फीचर्स अभी सिर्फ कुछ व्हाट्सऐप बीटा टेस्टर के लिए ही उपलब्ध हैं। लेकिन कंपनी जल्द ही इन्हें सभी के लिए रिलीज़ कर देगी।

Missed Group Calls
WhatsApp जल्द ही आपको उन ग्रुप कॉल में शामिल होने की अनुमति देगा, जो आपने मिस कर दी हों। असान शब्दों में बताएं तो यदि कोई आपको एक ग्रुप कॉल में शामिल होने के लिए invite करता है, और आप उस पल कॉल नहीं उठा पायें हैं, तो आप उस कॉल में अब शामिल हो सकेंगे, यदि कॉल समाप्त नहीं हुई हो तो। इस फीचर को अक्टूबर 2020 में एंड्रॉइड पर देखा गया था और अब, WhatsApp आईओएस यूजर के लिए इसकी टेस्टिंग कर रहा है। एंड्रॉइड और आईओएस बीटा टेस्टर फीचर का उपयोग कर पा रहे हैं। ये फीचर बहुत ही जरूरी फीचर बन गया है क्योंकि ऐसा कई बार होता है जब कोई कॉल नहीं उठा पाता है और बाद में वो ऐड नहीं हो पता है।

WhatsApp Web Call
WhatsApp से जल्द आप डेस्कटॉप और लैपटॉप पर वॉइस और विडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे। व्हाट्सऐप वेब कॉल फीचर अब चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही ये सभी के लिए उपलब्ध हो सकता है। Wabetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने बीटा वर्जन यूज करने टेस्टर्स के लिए कॉल सुविधा शुरू कर दी है।

whatsapp voice video call feature

रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp ने कुछ लोगों के लिए बीटा वर्जन पर कॉलिंग सर्विस शुरू कर दी है। Wabetainfo ने बीटा में आए वॉइस और विडियो कॉलिंग फीचर के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं जिसमें वॉइस और वीडियो कॉल बटन मोबाइल की तरह चैट हेडर पर दिखाई दे रहे हैं। जब भी आपके पास व्हाट्सएप वेब पर कॉल आयेगा तो एक अलग विंडो पॉप अप होगी, जिसके उपयोग से आप आने वाली कॉल को स्वीकार, अस्वीकार या अनदेखा कर सकते हैं।

 

Previous articleबाल-बाल बचे विधायकः गांधी सेतु पर सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मोरवा विधायक व तेजस्वी के खासमखास रणविजय साहू
Next articleपटना के फुलवारीशरीफ में ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच घर में घुस युवती को जबरन कर लिया अगवा, अपहृता होम टयूटर