Home न्यूज पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से भरा नामांकन...

पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से भरा नामांकन का पर्चा, कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम बंगाल चुनाव की नंदीग्राम सीट पर अब पूरे देश की नजर ठहर गई है। यहां से भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन भर दिया है। यहां से उनका सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होगा। दो दिन पहले ही ममता बनर्जी ने यहां से अपना पर्चा भरा था, जिसके बाद वो कथित तौर पर हमले का शिकार हो गई थीं। वहीं आज ममता पर हुए कथित हमले को लेकर टीएमसी सांसद काली पट्टी बांधकर चुनाव आयोग से मिलने गए। टीएमसी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उधर, कांग्रेस पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

बंगाल की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मुझे नहीं पता ममता बनर्जी पर किसने हमला किया या क्या योजना थी। इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इसमें राजनीति शामिल है। उन पर पहले कभी हमला नहीं हुआ, ऐसा अब कोई कैसे कर सकता है।

 

अठावले ने कहा कि बंगाल की स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि भाजपा सत्ता में आ जाएगी। ममता बनर्जी राज्य में 10 साल से सत्ता में हैं और अब लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बंगाल में 15-20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा को समर्थन देगी।

कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक ये 30 नेता
सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चैधरी, बीके हरि प्रसाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान चैधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपेंद्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर ओराओं, आलमगीर आलम, मोहम्मद अजहरुद्दीन, पवन खेड़ा और बीपी सिंह।

काली पट्टी बांधकर चुनाव आयोग से मिले टीएमसी सांसद
इधर ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले को लेकर टीएमसी के सांसद काली पट्टी बांधकर दिल्ली में चुनाव आयोग से मिले। चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद टीएमसी नेता सौगात रॉय ने कहा कि हमने आयोग से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस समय यह घटना हुई तो पुलिस वहां मौजूद नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश थी।

 

Previous articleमहाशिवरात्रि के अवसर पर अमर छतौनी सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
Next articleजदयू में विलय से पहले ही रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को जोरदार झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत इतने नेता राजद में शामिल