Home न्यूज कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को डाले जाएंगे वोट, जिला प्रशासन ने...

कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को डाले जाएंगे वोट, जिला प्रशासन ने पूरी कर ली तैयारी

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में अंतिम चरण के मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका विस के लिए 7 नवंबर को मतदान होने हैं।

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार राधाकृष्णन भवन में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं के साथ प्रेस वार्ता की। बताया कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ, पारदर्शी मतदान के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के किए गए पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किए गये हैं।
एसडीआरएफ की टीम जल मार्ग पर निगरानी रखेगी। बॉर्डर लाइन और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष चैकसी रहेगी। डीएम ने बताया कि कंट्रोल रूम चैबीसों घंटे कार्यरत रहेगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि भयमुक्त होकर मतदान करें । प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। इसके पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने चिरैया, ढाका विधानसभा के ईवीएम स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया।
स्ट्रांग रूम में नियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।
चिरैया और ढाका विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को अपने देखरेख में ईवीएम पीसीसीपी को उपलब्ध कराने का दिया निर्देश…
मौके पर मौजूद जिला कोषागार पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को पीसीसीपी को आवंटित वाहन के साथ बूथों पर भेजने का दिया. निर्देश..
निरीक्षण में सहायक समाहर्ता, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा ने एमएस कॉलेज एवं जिला स्कूल में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 हेतु गश्ती दल सह ईवीएम एवं वीवीपैट संग्रहदल सह स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की।

 

Previous articleकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता पर बोला हमला, कहा-मां, माटी और मानुष का नारा तुष्टिकरण, तानाशाही और टोलबाजी में परिवर्तित
Next articleबिहार में अंतिम चरण की वोटिंग जारी, 1 बजे तक 34.82 फीसद मतदान, पूर्वी चंपारण में 33.62 फीसद