Home न्यूज विश्व हिन्दू परिषद ने हनुमान गढी स्थित हनुमान मंदिर में कारसेवक सम्मान...

विश्व हिन्दू परिषद ने हनुमान गढी स्थित हनुमान मंदिर में कारसेवक सम्मान समारोह का किया आयोजन

मोतिहारी। अशोक वर्मा
विश्व हिन्दू परिषद ने हनुमान गढी स्थित हनुमान मंदिर में कारसेवक सम्मान समारोह का आयोजन किया। साथ साथ महाप्रसाद का भी आयोजन किया। उक्त अवसर पर हनुमान अराधना का भी आयोजन किया । कारसेवको मे सरदार समुन्दर सिंह, गणेश प्रसाद, जगदीश प्रसाद, प्रभाकर मिश्रा, बच्चा कनौजिया, अजय उपाधयाय, सुबोध कुमार, राज कुमार केडिया, सहित स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार, चन्द्र किशोर मिश्रा सहित दर्जनो कारसेवको को विहिप ने अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण जिला ाष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गढ़ रहा है और विपरीत परिस्थिति तथा प्राकृतिक विपदा में भी यहां के स्वयंसेवक बढ़-चढ़कर के भाग लेते थे तथा अन्य सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते रहे हैं। और जब अयोध्या में सेवा के लिये राष्ट्र व्यापि कारसेवकों का आह्वान किया गया तब पूर्वी चंपारण के काफी नव युवक राम जन्म भूमि पर पहुंचकर अपनी सेवा दी थी। सैकड़ों वर्ष के संघर्ष के बाद आज अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण आरंभ हो चुका है । उस समय जान जोखिम में डालकर के जिले के जिन राम भक्तों ने अपनी सेवा अयोध्या में उस समय दी थी,जिस समय अयोध्या जाने से लोग भय और खौफ खाते थे। मौके पर विहिप बिहार झारखंड के क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि अयोध्या मे भव्य मंदिर निर्माण शुरू होने के उपलक्ष्य मे कारसेवको को सम्मानित किया गया। उन्होने उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों से श्री राम भक्त हनुमान के इस मंदिर का विकास और भव्य रुप देने का आग्रह किया।
मौके पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष डा संतोष श्रीवास्तव , रक्सौल अध्यक्ष मनोज सिंह , जिला मंत्री मनीष कुमार , जिला संयोजक हेमन्त कुमार सह संयोजक आनन्द सिंह मधूबन, संरक्षक अंशू श्रीवास्तव , प्रदीप गिरि, धनसुन्दर सिंह, जटाधारी सिंह , दीपक श्रीवास्तव , ॠषभ रंजंन , आशुतोष कुमार , धर्मेद्र ठाकुर, राजन तिवारी, रत्नेश राज ,गणेश , अंकित श्रीवास्तव, नितीश कुमार कनहैया, अभिनव पांडेय, कुमार सुनील कुमार , राहुल सिहं, ललन सिंह, मधुरेन्दर सिंह, रौशन झा इत्यादि उपस्थित थे।

 

Previous articleअब अगले साल मार्च में होगा 37वां दलित साहित्यकार सम्मेलन, कोरोना के कारण आयोजन टला
Next articleझटकाः इस वैक्सिन के ट्रायल में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति को गंभीर साइड इफेक्ट, मांगा 5 करोड़ का मुआवजा