Home न्यूज विप उपचुनावः सीएम नीतीश की मौजूदगी में शाहनवाज व मुकेश सहनी ने...

विप उपचुनावः सीएम नीतीश की मौजूदगी में शाहनवाज व मुकेश सहनी ने भरे नामांकन के पर्चे

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने भाजपा की ओर से सैयद शाहनवाज हुसैन और वीआईपी के मुकेश सहनी पहुंचे। इनके द्वारा आज नामांकन पत्र भरा गया। पटना आयुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम के दौरान कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आयुक्त कार्यलाय पहुंचे और शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी,पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत बीजेपी-जेडीयू के कई नेता नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहे। हालांकि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मौजूद नहीं होंगे। नामांकन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर खुद उन्होंने ही जानकारी दी है और इसके पीछे की वजह भी बता दिया है।

मांझी ने जीत की दी अग्रिम बधाई

जीतन राम मांझी ने कहा है कि चिकित्सकीय सलाह के कारण विधान परिषद चुनाव नामांकन में शामिल नहीं हो पा रहा हूं, परन्तु भाजपा उम्मीदवार शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी को फोन पर अग्रिम जीत की बधाई दी है। ये दोनों नेता हमेशा बिहार के विकास में तत्पर रहतें हैं। बिहार विधान परिषद के दो रिक्त पदों के लिए अलग-अलग उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित है। 11 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी.18 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है। 19 जनवरी को स्क्रूटनी और 21 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। जरूरत पड़ी तो 28 जनवरी को मतदान होगा।

Previous articleतांडव पर तांडव क्यों?: अगर कला के नाम पर प्रोपगंडा ही अभिव्यक्ति है तो ऐसा कुत्सित लोगों पर हो कड़ी कार्रवाई
Next articleबिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का शीघ्र होगा विस्तार, सीएम नीतीश ने दिये संकेत, पहुंचे थे नामांकन में