
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के खुदानगर मुहल्ले में हिसंक झड़प में एक परिवार के चार लोगों को चाकू मार घायल कर दिया गया है। जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए हैं।
जिसमें खुदानगर वार्ड 14 निवासी डॉ वकार उर्फ लक्की, उनके मामा आमीर खां, सोहेब अख्तर व गुलवसा खातून घायल हो गए हैं। जिसमें आमीर अख्तर की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें पेट व गर्दन पर चाकू लगा है। बेहतर इलाज के लिए इन्हें पटना रेफर किया गया है।
घायल मो वकार के पिता मो जमील अख्तर ने नगर थाने में आवेदन देकर बताया है कि खुदानगर मुहल्ला निवाासी रुखसार, मजनू, मेहरा खातून, प्रेम व रिंकू को आरोपी बनाया है। बताया है कि कल देर शाम वे सभी उनके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर चाकू से घायल कर दिया।