Home न्यूज मधुबन मेला बाजार के शिव मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने राणा रणधीर...

मधुबन मेला बाजार के शिव मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने राणा रणधीर को लड्डूओ से तौला

Neelkanth

मोतिहारी। एके झा
मधुबन प्रखंड क्षेत्र के मधुबन मेला बाजार शिव मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने एन डी ए प्रत्याशी राणा रणधीर सिंह को लड्डूओ से तौले। उक्त अवसर पर बोलते हुए राणा रणधीर सिंह ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कमल छाप पर बटन दबा कर विजय का आशीर्वाद देने की अपील की । श्री सिंह ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में पुल, पुलिया और सड़क निर्माण पर बल दिया ।

सीपीआई प्रत्याशी राज मंगल प्रसाद के पक्ष में पीपरा में हुई चुनावी सभा

मोतिहारी। एके झा
तेजस्वी नई सोच के नौजवान हैं उनकी सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिसके कारण बिहारियों को अन्य राज्यों में जाना नहीं पड़ेगा। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए नया बिहार बनाने के लिए पिपरा विधानसभा के महागठबंधन के सीपीआई प्रत्याशी राज मंगल प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाना होगा। उक्त बातें पिपरा विधानसभा की पूर्व राजद प्रत्याशी सुबोध यादव ने तेतरिया हाई स्कूल के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा सभा में राजद नेता रविंद्र सिंह यादव उर्फ बाबा यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के शासनकाल में राज्य में एक भी फैक्ट्री नहीं खुली रोजगार के लिए बिहारियों को अन्य राज्यों में दर-दर की ठोकर खाना पड़ा। अत: बिहार के नौजवानों के भविष्य के लिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है। राजद नेता संजय निराला ने बताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार युवाओं को रोजगार देगी। जिससे बिहारियों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। चुनावी सभा को सीपीआई प्रत्याशी राज मंगल प्रसाद के साथ साथ पूर्व विधायक सतीश पासवान, नितेश्वर सिंह, अरुण कुशवाहा, जगजीवन प्रसाद आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता गोपाल सहनी तथा संचालन राधा मोहन सिंह यादव ने किया।

Previous articleलोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने पूर्वी चंपारण में चुनावी सभाओं को किया संबोधित, कहा – हमारी सरकार बनी तो बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को लागू किया जाएगा
Next articleमोतिहारी पुलिस ने अपहृत वार्ड पार्षद को 24 घंटे में ही किया बरामद, अपराधियों ने मांगी थी 30 लाख की फिरौती