Home न्यूज पिपरा-कल्याणपुर सड़क के घटिया निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन, अनशन...

पिपरा-कल्याणपुर सड़क के घटिया निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन, अनशन को चेताया

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन के नेतृत्व में पिपरा-कल्याणपुर रोड के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया।

अनिकेत रंजन ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी जल्द से जल्द इसकी जांच करे व दोषियों पर कार्रवाई करे, अन्यथा पूरे क्षेत्र के ग्रामीण इकट्ठे भूख हड़ताल पर भी बैठने का काम करेंगे। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि रोड का इतना घटिया निर्माण हो रहा है मानो यह रोड 1 महीने भी नहीं चलेगा, क्योंकि अभी ही हाथ घुमाने पर ही रोड का उखड़ जाना यह दर्शाता है कि रोड निर्माण में कितनी अनियमितता बरती जा रही है। किसी भी प्रकार की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि पता नहीं कैसे किसी भी पदाधिकारी को इस रोड के जांच की तनिक भी चिंता नहीं है ।
प्रदर्शन में विकास प्रियदर्शी, उमेश महतो, सोनू पांडे, विकास कुमार, रवि पासवान, बुलेट साहनी, प्रकाश यादव, शंभू यादव, विनय यादव, अभिमन्यु पांडे, अशोक पांड,े राहुल चैबे, संजीव चैबे, विनय चैबे, प्रवीण शाह, विनोद शाह संजय शाह, राहुल गुप्ता, पप्पू पासवान, सुरेश पासवान, सुरेंद्र पासवान आदि मौजूद थे ।

 

Previous articleपीपराकोठी में कोहरे का फायदा उठा एक ही रात दो दुकानों से लाखों की चोरी, पुलिस गश्ती पर सवाल
Next articleडीएम ने की रेड क्राॅस सोसाइटी की बैठक, ब्लड सेपरेटर लगाने का दिया निर्देश, पढ़िए पूरी रपट