Home न्यूज विहिप के ई. ऋषभ रंजन ने छठ व्रतियों के बीच बांटी पूजन...

विहिप के ई. ऋषभ रंजन ने छठ व्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री ई ऋषभ रंजन श्रीवास्तव ने बुधवार को छठ पूजा सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे बिहारियों के लिए बहुत ही बड़ा आस्था का पर्व है.

इस दिन के लिए ना जाने लोग देश-विदेश हर जगह से अपनी जन्म भूमि, अपने गांव बिहार इस महापर्व में शामिल होने के लिए खींचे चले आते हैं। इसी मौके पर उन्होंने अपने गांव बोकाने नवादा में हर साल की भांति इस साल भी वहां की माताएं7बहनों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया । मौके पर आभा श्रीवास्तव, चंदन कुमार,अभिनव राजीव आदि मौजूद थे।

Previous articleगोवा की पहली महिला राज्यपाल रहीं बिहार की बेटी मृदुला सिन्हा का निधन, पीएम मोदी व गृह मंत्री ने जताया शोक
Next articleसिर्फ मेवालाल ही नहीं नीतीश कैबिनेट के 14 मंत्रियों में से 8 के खिलाफ आपराधिक मामले, 4 अकेले बीजेपी के